डॉलिम्स सनबीम स्कूल जौनपुर ने आयोजित किया ग्रेजुएशन सेरेमनी कर्यक्रम

 अभिभावक और टीचर्स करें बच्चो के साथ मित्र वाला व्यवहार : डॉ जान्हवी श्रीवास्तव 


जौनपुर।  शनिवार को डॉलिम्स सनबीम स्कूल जौनपुर में यूकेजी के बच्चों का ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन हुआ। यह जौनपुर में अपनी तरह का एक नया प्रोग्राम था। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्वाचल विश्वविद्यालय के व्यवहारिक मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जान्हवी श्रीवास्तव , तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सुबोदीप डे डीन डॉलिम्स सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल वाराणसी रहे। अतिथियों ने बच्चों को ग्रेजुएशन सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता भी मौजूद रहे।

 इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ जान्हवी ने बच्चों के अभिभावक एवं स्कूल के टीचर्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि छोटे बच्चों के व्यवहार पर ध्यान देने की बहुत आवश्यकता है तथा आजकल इंटरनेट एवं मोबाइल एडिक्शन से बचाने के लिए माता-पिता एवं टीचर्स का बच्चों के साथ एक मित्र वाला व्यवहार होना चाहिए , जिससे बच्चे जब खेलना चाहें तो वे मोबाइल पर न जाकर अपने मित्र तथा अभिभावकों के साथ ही समय बिताना पसंद करें। इस प्रोग्राम की अध्यक्षता प्रिंसिपल अल्का गुप्ता तथा संचालन फातेमतुज्जहरा ने किया। इस अवसर पर सबा खान, रानू पाण्डेय, दीपिका श्रीवास्तव, अनीता उपाध्याय, वंदना उपाध्याय, समीर अस्थाना आदि का विशेष योगदान रहा। अंत में स्कूल की डॉयरेक्टर श्रीमती जारिया अदहमी ने सभी आये हुए मेहमानों, अभिभावकों, बच्चों, टीचर्स एवं आफिशियल तथा नॉन-आफिशियल स्टॉफ को कार्यक्रम में शामिल होने तथा उसे सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

Related

जौनपुर 1027403221478100418

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item