मां का स्थान ईश्वर से भी ऊंचा होता है: महंथ ऋषिकेश

जौनपुर। मां का स्थान ईश्वर से भी ऊंचा होता है, क्योंकि ईश्वर भी मां के आज्ञा की अवहेलना नहीं कर पाते हैं। बच्चों को मां—बाप के संस्कारों को सीखते हुये उनकी सेवा से पीछे नहीं हटना चाहिये। उक्त बातें समाजसेविका कलावती देवी की 11वीं पुण्यतिथि पर उपस्थित लोगों के बीच परमहंस कुटी औका के महंथ ऋषिकेश शाह महाराज ने कही।

इसके पहले गुरू जी के अलावा मुख्य अतिथि विजय यादव जिला विकास अधिकारी, जितेन्द्र प्रताप सिंह खण्ड विकास अधिकारी शाहगंज, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजन यादव, समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव, चौकियां धाम के विपिन सैनी, समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने माता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये उन्हें याद किया।
इसके बाद आयोजक पत्रकार बृजेश यादव ने मंचासीन अतिथियों को माल्यार्पण करते हुये स्वागत किया जिसके बाद मुख्य अतिथि सहित मंचासीन अतिथियों ने सैकड़ों महिलाओं को साड़ी एवं पुरूषों को अंगवस्त्रम् दिया। साथ ही जिला विकास अधिकारी श्री यादव ने कहा कि बृजेश यादव जैसे पुत्र से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिये। इसी क्रम में खण्ड विकास अधिकारी श्री सिंह ने मां—बाप की सेवा सबसे बड़ी सेवा है।
सपा नेता राजन यादव ने कहा कि ऐसे मां को प्रणाम करता हूं जिन्होंने बृजेश यादव जैसे पुत्र को जन्म दिया। समाजवादी कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव ने कहा कि मां का स्थान कोई नहीं ले सकता है। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता समाजसेवी लालता प्रसाद यादव एवं संचालन इन्द्रभान मिश्र एडवोकेट ने किया।
इस अवसर पर डा. राजेश यादव, ब्रह्मजीत यादव, संतोष गुप्ता, लाल बहादुर पासवान पूर्व बीडीसी, रामबचन प्रधान, नरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार ग्राम विकास अधिकारी, इश्के लाल यादव, राधेश्याम पहलवान, अमरनाथ बिन्द सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही। अन्त में आयोजक बृजेश यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 6562708148756180207

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item