डीएम—एसपी ने नगर के मस्जिदों का किया निरीक्षण

 जौनपुर। जनपद में रमजान के अलविदा जुमे की नमाज के मद्देनजर जिलाधिकारी रविन्द्र माँदड़ और पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा ने नगर के कसेरी बाजार स्थित शिया जामा मस्जिद और अटाला मस्जिद का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जुमे की नमाज की जानी है यह बहुत ही पवित्र दिन है। सभी लोग धार्मिक परम्परा के हिसाब से त्यौहार मनायें। 


जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कहीं भी बिजली के लटकते तार न मिले, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रहे और नमाजियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने बताया कि ईद, चैत्र नवरात्रि, डा0 बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर जयन्ती त्यौहार को देखते हुए व्यापक तैयारियां की गयी है। सभी धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई के साथ मूलभूत व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। मार्केट में सामानों पर ओवर रेटिंग न हो, इसके लिए भी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। कोई भी दुकानदार मूल्य से अधिक सामान न बेचने पाये, इसके लिए भी सभी दुकानदारों को भी हिदायत ही गई। साथ ही जनपदवासियों से अपील किया कि जनपद में सभी नागरिक अमन चैन के साथ परस्पर प्रेम और सौहार्द के साथ त्यौहार मनाये। जिलाधिकारी ने अटाला मस्जिद के सामने स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक डा0 अजयपाल शर्मा ने बताया कि आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत सभी प्रकार के निर्देश दिये जा चुके हैं और आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। जनपद में त्यौहारों को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा। मौलाना महफूजुल हसन खां ने लोगों से अपील किया कि अलविदा जुमे की नमाज अपने इलाकों की मस्जिदों में अदा करें, क्योंकि यहां क्षमता से अधिक भीड़ हो जाने की वजह से समस्या का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 147111219192617364

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item