कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाइजेशन एनआईसी कक्ष में सम्पन्न

 जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र मांदड़ की उपस्थिति में कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन एनआईसी कक्ष में संपन्न हुआ जहां पीठासीन अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का रेन्डमाइजेशन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त कार्मिकों का प्रशिक्षण 15 अप्रैल से दिया जाएगा। उक्त से सम्बंधित नियुक्ति आदेश निर्गत किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रशिक्षण/मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान, जिला विकास अधिकारी वी0के0 यादव, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी प्राजक्ता त्रिपाठी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



कण्ट्रोल रूम स्थापित

जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के निमित्त जनपद में कन्ट्रोल रूम पूर्व से स्थापित किया गया है। उक्त कन्ट्रोल रूम में टेलीफोन नम्बर 05452-261950 तथा टोल फ्री नम्बर 1800-180-1950 स्थापित किया गया है। उक्त के अतिरिक्त एक और टेलीफोन नम्बर 05452-261117 भी कन्ट्रोल रूम में लगाया गया है। निर्वाचन के सम्बन्ध में उक्त टेलीफोन नम्बर पर किसी भी समय सम्पर्क कर सुझाव/जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कन्ट्रोल रूम निर्वाचन प्रक्रिया अवधि तक 24 घंटे क्रियाशील रहेगा।

Related

JAUNPUR 179674812591874815

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item