गोरक्षकों ने भूसा—दाना के लिये किया प्रदर्शन

 एसडीएम की पहल पर बीडीओ ने चारे का कराया इंतजाम

चारा—पानी की कमी से गायों के मरने का सिलसिला जारी
गलत तरीके से आरोप लगाने पर एसडीएम ने प्रधान को लगायी फटकार

, जौननपुर। जफराबाद क्षेत्र के इमलो गोशाला पर रविवार को गोवंशों के चारे दाने के लिए गो रक्षकों के धरना प्रदर्शन के बाद स्थिति काफी गंभीर हो गयी। उसके बाद एसडीएम की पहल के बाद आखिर चारा और भूसा पहुंच गया तब जाकर मामला शांत हुआ। ज्ञात हो कि उक्त गोशाला में काफी दिनों से भूसा दाना के अभाव चल रहा था। इसकी खबर पर जौनपुर के गो रक्षा प्रमुख पवन मिश्र, सिरकोनी ब्लॉक के गो रक्षा प्रमुख रतन सिंह परमार आदि शनिवार को उक्त गोशाला पर पहुंच गये। उन लोगों ने बीडीओ धर्मापुर कृष्ण मोहन यादव से बात करके तुरंत भूसा दाना का इंतजाम करने की मांग किया।रविवार को भी जब भूसा दाना नहीं आने की जानकारी हुई तब गोरक्षा प्रमुख पवन मिश्र मय साथियों के गोशाला पर आकर धरना प्रदर्शन करने लगे जिसकी सूचना पाकर थाना प्रभारी सुरेन्द्रनाथ सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच गये। पवन मिश्र ने एसडीएम सदर से भी शिकायत किया जिस पर उन्होंने कांफ्रेंस कॉल से पवन मिश्र के साथ बीडीओ कृष्ण मोहन यादव से बात करके आदेश दिया कि तत्काल भूसा चुनी व चोकर की व्यवस्था करके फोटो भेजे। उनके आदेश के बाद खण्ड विकास अधिकारी कृष्ण मोहन यादव मौके पर आ गये। उन्होंने तत्काल नगर के सिपाह से एक पिकप भूसा और दाना मंगवाया तब जाकर मामला शान्त हुआ।

Related

जौनपुर 5014020344070209494

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item