आज का बूथ अध्यक्ष, कल का जेपी नड्डा

 मड़ियाहूं, जौनपुर। मछलीशहर लोकसभा 74 के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन विधानसभावार हुआ। जफराबाद विधानसभा का सम्मेलन जेबी ग्रीन रिसॉर्ट जलालपुर, मड़ियाहूं विधानसभा का सम्मेलन वैष्णवी मैरेज हॉल, मछलीशहर विधानसभा का सम्मेलन केवला शंकर दियावां महादेव विद्यालय, केराकत विधानसभा का सम्मेलन आरपीएस महाविद्यालय उदय चंद्रपुर केराकत में सम्पन्न हुआ।

 जफराबाद विधनसभा के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन के मुख्य अतिथि नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी रहे और मड़ियाहूं व मछलीशहर विधानसभा के मुख्य अतिथि वाराणसी महानगर के पूर्व मेयर कौशलेंद्र सिंह पटेल रहे। केराकत विधानसभा के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन के मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार  रहे। विधानसभा के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन कार्यक्रम का संचालन विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र दूबे व मछलीशहर का संचालन विधानसभा संयोजक राकेश शुक्ला ने किया।

मड़ियाहूं व मछलीशहर के बूथ अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कौशलेंद्र सिंह ने कहा कि आज का बूथ अध्यक्ष कल का जेपी नड्डा हो सकता है। ये सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही सम्भव है। इसी क्रम में जफराबाद विधानसभा के बूथ अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ने कहा कि जो बूथ अध्यक्ष अपना बूथ सबसे बड़े अन्तर से जीतेगा, उस बूथ अध्यक्ष को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलवाने और उस बूथ अध्यक्ष को सम्मानित कराने का कार्य करूंगा।
इसी क्रम में विधानसभा केराकत बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बूथ अध्यक्ष के दम पर ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार का निर्माण हुआ है। बूथ अध्यक्ष हमारा सबसे अहम व्यक्ति है। बूथ अध्यक्ष पार्टी की रीढ़ होता है।
इसी क्रम में मंचासीन उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर, पूर्व विधायक सुषमा पटेल, पूर्व विधायक डा० लीना तिवारी, पूर्व विधायक गुलाब चन्द्र सरोज, एमएलसी बृजेश सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनोज सिंह, जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, जिला संयोजक और विधनासभा प्रभारियों ने अपनी बात बूथ अध्यक्षों के सामने रखी। इसके उपरान्त लोकसभा 74 मछलीशहर के प्रत्याशी बी०पी० सरोज ने सभी विधानसभाओं के बूथ अध्यक्षों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित कर अपने गले लगाया और 5 वर्षों में अपने लोकसभा क्षेत्र में अपने द्वारा कराये गये शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, खेल, रेल विभाग में रेलवे स्टेशनों का सुन्दरीकरण ट्रेनों का ठहराव व अन्डरपास ओवरब्रिज जैसे तमाम ऐसे कार्यों को बताया। इसके पश्चात जिलाध्यक्ष राम विलास पाल मछलीशहर ने मंच का सम्मान करते हुए सभी विधानसभा के मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया। साथ ही बूथ अध्यक्षों से कहा कि इस कड़ी धूप में आप सबके मेहनत और परिश्रम को देखते हुए मैं अपने मुख्य अतिथि एवं अपने जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी को विश्वास दिलाता हूं कि लोकसभा मछलीशहर को बड़े अन्तर से जीतकर लोकसभा भेजने का कार्य करूंगा। यही हमारे तरफ से आप लोगों का सम्मान होगा। इसके पश्चात जिला मीडिया प्रभारी संतोष मिश्रा ने मंच का
सम्मान करते हुए एक नारा दिया जिसको सभी बूथ अध्यक्षों ने दोहराया 4 जून 400 के पार। फिर एक बार बी०पी० सरोज एवं मोदी सरकार।

Related

जौनपुर 4678065484737718905

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item