लापरवाह अफसरों के खिलाफ एसपी हुए सख्त, सिकरारा थानाध्यक्ष निलंबित

जौनपुर। एसपी डॉ0 अजय पाल शर्मा ने लापरवाह थानेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है , इसी कड़ी में लापता लड़की के मामले घोर लापरवाही बरतने के आरोप में सिकरारा थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। एसपी के तेवर को देखकर अन्य पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया है। 

पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा जनसुनवाई के दौरान आवेदक गुलाब चन्द पुत्र स्व0 सीताराम निवासी पहसना थाना सिकरारा जनपद जौनपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रार्थी की पुत्री दिनांक-25.06.2024 को घर से बाहर गयी थी लेकिन घर वापस नही आई, काफी खोजबीन के बाद भी पता नही चला जिसकी सूचना वादी द्वारा थाना सिकरारा पर दी गयी थी परन्तु कोई कार्यवाही नही की गयी, उक्त शिकायत पर  पुलिस अधीक्षक ने  थानाध्यक्ष सिकरारा से जानकारी करने पर पाया गया कि थानाध्यक्ष सिकरारा यजुवेंद्र कुमार सिंह द्वारा अभियोग पंजीकृत नही किया गया। 

        पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा थाना सिकरारा का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पाया गया कि थानाध्यक्ष सिकरारा द्वारा अपने कार्यो के प्रति उदासीनता व शिथिलता पाई गई, जिसके परिणाम स्वरुप थानाध्यक्ष सिकरारा को निलम्बित करते हुए उनके विरुध्द विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

Related

डाक्टर 9023381951489509381

एक टिप्पणी भेजें

  1. सराहनीय कार्य कप्तान साहब लगता है सभी थाना सुधार देंगे

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item