तेज़ बारिश के चलते गिरा जर्जर मकान, मचा हड़कंप
https://www.shirazehind.com/2024/07/blog-post_915.html
जौनपुर। शाम करीब चार बजे से शुरू हुई झमाझम बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी है , नगर में जल जमाव के चलते भारी फजीहत का कारण बन गई है , उधर बारिश के चलते एक पुराना धराशायी हो गया।
नगर के पुरानी बाजार मोहल्ले के बाजार भुआ में एक जर्जर मकान तेज़ बारिश के चलते धराशाही हो गया। गौरतलब हो कि जिस समय ये मकान गिरा उस समय कोई भी व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था जिससे कोई भी जान माल की हानि नहीं हुई। वही, घर के आस पास के लोगो का कहना है कि इस मकान में पिछले 35 - 40 साल से कोई नहीं रहता।