तहसील, ब्लाक एवं वार्डों की समितियां जल्द खड़ी हों: वीरेन्द्र प्रताप

 राष्ट्रीय ओजश्वनी परिषद, महिला परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल नवरात्रि में करेगा कन्या व शस्त्र पूजन: अजय पाण्डेय

जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल सामूहिक जिला बैठक सम्पन्न हुई जो मुरादगंज प्रयागराज मार्ग पर स्थित श्री सीताराम मंदिर के प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभाकर तिवारी प्रान्तीय उपाध्यक्ष हिन्दू एडवोकेट फोरम एवं संचालन विवेक उपाध्याय जिला मंत्री अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने किया। बैठक के मुख्य वक्ता डा. वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रान्त अध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद ने अपने सम्बोधन में संगठन की समितियों के निर्माण एवं आने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए समस्त पदाधिकारियों को आगाह किया कि हमें जल्द से जल्द जौनपुर के 3 तहसील, 12 ब्लॉक एवं 36 वार्ड की समिति पूरी कर लेनी है। इससे अगली जिला बैठक में हम प्रयागराज में होने वाले विराट हिन्दू महासम्मेलन जिसमें लगभग डेढ़ सौ देश का प्रतिनिधित्व होगा और अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के बैनर तले आने वाले भक्तों और सनातनी हिन्दुओं का स्वागत, अनवरत भण्डारा होगा, की रणनीति बना जा सके।
इसी क्रम में चन्द्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्री अहिप ने विषय को रखते हुये बताया कि सभी 12 ब्लॉकों के प्रभारी अर्थात् पालक नियुक्त कर दिए गए हैं जिनकी जिम्मेदारी है कि वह 12 ब्लॉक की समितियों को तत्काल सुसज्जित कर तैयार करें और आने वाले कार्यक्रमों को एकजुट होकर पूर्ण करने में अपना सहयोग प्रदान करें।
इसी क्रम में अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माई फ्रेंड गणेशा एवं नवरात्र में राष्ट्रीय ओजश्वनी परिषद, महिला परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा शस्त्र एवं कन्या पूजन का कार्यक्रम अपने क्षेत्र में लगने वाले सभी मां दुर्गा पण्डालों पर जाकर करेंगे। श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि पूरी समितियों का निर्माण कर 20 सितंबर तक नियुक्त किए गए प्रभारी अपने ब्लॉक एवं तहसील की सूची से अवगत करायें जिससे जल्द से जल्द पुनः जिला बैठक करके आगामी योजनाओं की तैयारी की जा सके।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रभाकर तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने पदाधिकारियों को संकल्पित कराया कि हम एकजुट होकर जल्द से जल्द समितियों का निर्माण कर अपने राष्ट्र, सनातनी हिन्दू, देवी—देवताओं की सुरक्षा के लिये सदैव तत्पर रहें। बैठक में जितेंद्र बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार उपाध्याय, सुजीत सिंह, शशांक सौरभ, आशीष श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा राष्ट्रीय बजरंग दल, कृष्ण दत्त दुबे, महेश सेठ, सुरेंद्र प्रजापति, नागेंद्र सिंह, सचिन श्रीवास्तव, अजयराज, कृष्ण कुमार चौहान, मदन गोपाल चौहान, संजय शुक्ला, प्रेम प्रकाश पांडेय, पवन राय अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद सहित सभी आयामों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


कई कार्यकर्ताओं को दी गयी जिम्मेदारी

बैठक में कुछ ब्लॉक स्तर की घोषणा की गयी जो अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अहिप ने किया। श्री पाण्डेय के अनुसार दिवाकर मिश्र ब्लॉक उपाध्यक्ष, रोहित तिवारी ब्लॉक मंत्री बक्सा, हिमाचल सेठ नगर उपाध्यक्ष उत्तरी, अशोक खरवार आजाद उपाध्यक्ष खुटहन ब्लॉक हैं। इस पर उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर से ओम ध्वनि करके अपनी सहमति प्रदान किया।

Related

जौनपुर 1307812775269430824

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item