नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोलकर दादी पोता को मारी गोली
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_422.html
जौनपुर।नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के नाईगंज मोहल्ले में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दुकान मे घूसकर दादी पोता को गोली मारकर फरार हो गए , दोनों घायलों की हालत नाजुक देखते हुए बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया है । दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार नाईगंज मोहल्ले अपने दुकान में शनि यादव उसकी दादी कमला यादव बैठी थी । दिन में करीब साढ़े 11 बजे बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोलकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर फरार हो गए , बदमाशों की गोली शनि यादव के पीठ में तथा कमला देवी के पैर में गोली लगी है।दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है।