चोरों ने छत के रास्ते घर मे घुसकर किया एक लाख नगदी सहित लाखों रुपये का माल किया पार
जफराबाद।क्षेत्र के बीबीपुर गांव में रविवार की रात को समर बहादुर सिंह उर्फ करिया एडवोकेट के घर चोरों ने छत के रास्ते से घर मे घुस कर एक लाख नगद और लाखों रुपये के आभूषण को पार कर दिया।घटना की जानकारी सुबह होते ही हड़कम्प मच गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई।
पीड़ित समर बहादुर सिंह अपनी पत्नी सुधा सिंह के साथ प्रतिदिन की तरह रविवार की रात भोजन करने के बाद अपनी पत्नी के साथ एक कमरे में सोए थे। रात में ही छत के रास्ते चोरों ने घर मे घुसकर कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी दो अलमारियों को तोड़ डाला।उसमें एक लाख नगद व लाखो के आभूषण थे।जिसमें एक मंगलसूत्र , पांच सोने की चैन,नौ सोने की अंगूठी दो सोने के टप्श,एक छुमका,तथा चादी के आधा किलो गहने थे।उसे चोर उठा ले गए। सुबह जब आंख खुली तो दूसरे कमरे के बिखरे समान को देख होश उड़ गए।उसके बाद शोरगुल सुन पास पड़ोस के लोग पहुंच गए।पुलिस को सूचना होते ही मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई।दूसरी तरफ गांव के लोगो ने गांव में एक संदिग्ध युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।संदिग्ध युवक से पूछने पर बताया कि मेरा नाम शुभम दयाल निवासी चौबेपुर जिला वाराणसी है। उसने बताया की मैं वाराणसी से जौनपुर जा रहा था। बीच रास्ते में उतर गए। मोथहा गांव में बने भैंसासुर मंदिर पर रात में रुक गए।सुबह गांव वालो ने मुझे चोर समझ कर मंदिर से बीबीपुर गांव में लाए। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव से चोरी के विषय में बात की गई तो उन्होंने बताया तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।