पुलिस का हूटर बजते ही फरार हो गये गो तस्कर
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_55.html
खेतासराय, जौनपुर। गो तस्करी के लिए लादी जा रही गायों की सूचना पर पुलिस के पहुँचने से पहले ही तस्कर फ़रार हो गये जल्दबाज़ी में दो गाय छोड़ गये। मामला खेतसराय के टिकरी गाँव का गुरुवार की देर रात्रि का है। मालूम हो कि उक्त गांव में स्थानीय और गांव के कुछ लोग गो तस्करी में लिप्त हैं जहां गांव के एक स्थान पर इन्हें पिकअप में ठूंसा जा रहा था कि गौ रक्षक दल ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। गांव में पहुंचते ही पुलिस ने हूटर बजा दिया। परिणामस्वरूप तस्कर दो गायों को लाद पाये थे कि उसे लेकर दूसरे रास्ते से फ़रार हो हुए जबकि दो गायें उसी स्थान पर पड़ी रही। बाद में पहुँची पुलिस ने इसे गाँव के पूर्व प्रधान के यहाँ बंधवा दिया। उधर तस्कर उन दो गायों को लेकर भागने में सफल रहे। फिलहाल पुलिस उसे पकड़ने में अब तक विफल रही।

