7 दिवसीय विराट गणेशोत्सव की तैयारियां पूर्ण, शुभारम्भ सात से
https://www.shirazehind.com/2024/09/7.html
जौनपुर। श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर श्री गणपति पूजा महासमिति के तत्वावधान में 7 सितंबर से सार्वजनिक रूप से सात दिवसीय विराट श्री गणेशोत्सव का आयोजन किया जाएगा जो 13 सितंबर तक मनाया जायेगा। महासमिति ने बताया कि विभिन्न पंडालों में प्रतिमाएं पहुंचना शुरू हो गई हैं जिनका पूजन अर्चन पूरे विधि विधान से शुभ मुहूर्त में किया जाएगा। 12 सितंबर को सायं 7 बजे कोतवाली चौराहा पर नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन होगा तथा श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन 13 सितंबर को आदि गंगा गोमती के पावन तट पर बनाए शक्ति कुंड में देर रात्रि तक किया जाएगा। श्री गणेशोत्सव के मद्देनजर जिला व पुलिस प्रशासन से मिलकर समस्यायों से अवगत कराया जा चुका है। महासमिति के अध्यक्ष संजय जांडवानी ने बताया कि इस समय सबसे बड़ी समस्या क्षतिग्रस्त सड़कों की है जिसे समय रहते दुरुस्त कराया जाना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने समस्त पूजन समितियों से अनुरोध किया कि श्री गणेश पूजनोत्सव पर पूरे श्रद्धाभाव से प्रतिमा की स्थापना करें और पंडालों में लगे विद्युत तथा अन्य चीजों की निगरानी नियमित रूप से करें। उक्त जानकारी महासमिति के उपाध्यक्ष विशाल खत्री ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

