जौनपुर के बच्चों ने वाराणसी में किया शानदार प्रदर्शन

 

जौनपुर। सी बी एस सी ईस्ट जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जौनपुर के स्कूली बच्चों के शानदार प्रदर्शन से मेडल जीतकर नेशनल सी बी एस सी चैम्पियनशिप का रास्ता तय किया ।

सनबीम  स्कूल बाबतपुर में आयोजित सी बी एस सी ताइक्वांडो ईस्ट जोन चैम्पियनशिप में तीन राज्यों के स्कूलों के 1500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जहाँ जौनपुर जनपद के स्कूली बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उमानाथ सिंह सेकेंडरी स्कूल के लड़को में आदित्य प्रताप सिंह अंडर 17 वर्ग में , डेविड देशबंधु अंडर 14 वर्ग में स्वर्ण पदक व  लड़कियों के अंडर 14 वर्ग में माउन्ट लिट्रा की आराध्या सिंह व सनबीम स्कूल जौनपुर की आद्विका कश्यप ने रजत पदक जीतकर सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का टिकट पा  लिया।

जौनपुर के सीबीएसई के स्कूली बच्चों ने क्रमशः लड़कियों में माउण्ट लिट्रा जौनपुर की अंशिका अग्रहरि अंडर 19 व नित्या श्री सिंह अंडर 14 वर्ग में कांस्य पदक तथा लड़कों में होली चाईल्ड एकेडमी के अंश मौर्या अंडर 14 में कांस्य पदक जीतकर   जनपद का परचम लहराया।

जौनपुर की सीबीएसई टीम को पूर्व राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी आशुतोष सिंह द्वारा ए एस ताइक्वांडो क्लब महाराणा प्रताप इंडोर हाल टी डी कॉलेज मान्यता प्राप्त ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है । 

चैम्पियनशिप मे सफलता पाई टीम के मुख्य कोच आशुतोष सिंह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बच्चो की कड़ी मेहनत और कम समय मे ही बेहतरीन परिणाम देने के लिए अभिभावकों व खिलाड़ियों व स्कूल प्रशासन को धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए,

सीबीएसई नेशनल  ताईक्वांडो चैम्पियनशिप जो अक्टूबर में उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में आयोजित है बेहतरीन प्रदर्शन और पदक की उम्मीद जताई है।

Related

डाक्टर 7886444251736825804

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item