टैक्स बार एसोसिएशन ने काली पट्टी बांधकर निकाला शान्ति मार्च
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_965.html
जौनपुर। दि उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के आह्वान पर टैक्स बार एसोसिएशन जौनपुर के अधिवक्ताओं ने शान्ति मार्च निकाला तथा अपनी बाह पर काली पट्टी बाधकर विरोध प्रकट किया। साथही एडिशनल कमिश्नर (अपील) ग्रेड-2 को विरोध पत्र सौंपा गया। इससे पहले राज्य कर कार्यालय स्थित संघ भवन में बैठक कर बताया गया कि मुख्य उद्देश्य कार्य पालिका व प्रमुख सचिव उ०प्र० शासन द्वारा न्याय पालिका अपीलीय अधिकारी की स्वतंत्रता एवं न्यायिक अनुशासन में किये जा रहे अनधिकृत हस्तक्षेप एवं अतिक्रमण के प्रति एक जुटता प्रदर्शित करना था। टैक्स बार के अध्यक्ष श्रीपति यादव ने इसका समर्थन किया। संचालन टैक्स बार एसोसिएशन के महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता प्रशान्त गुप्ता, राज बहादुर यादव, उ०प्र० बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डा० सुशील मौर्य, रामचन्दर यादव, अजय मौर्य, विजय श्रीवास्तव, दिलीप उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। उपरोक्त कार्यक्रम का नेतृत्व दी उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसएशन के संयुक्त सचिव डा. सुशील मौर्य एडवोकेट ने किया।