जलसा सीरत उन नबी के मौके पर उलेमाओं ने की तकरीर

जौनपुर ।गौराबादशाहपुर, कस्बा के चोरसंड मुहल्ला में शुक्रवार की रात जलसा सीरत उन नबी का आयोजन किया गया।जलसे की शुरुआत मौलाना असफर ने तेलावते कलाम ए पाक से किया,

देर रात तक चले इस दीनी जलसे में अकीदतमंदों ने शिरकत किया। उलेमाओं ने तकरीर की और शायरों ने नबी की शान में नात ए पाक पेश किया, जलसे को खेताब (संबोधित) करते हुए पश्चिम बंगाल से आये मौलाना मुफ्ती सादुन नजीब कासमी ने कहा कि इंसानों के लिये मुहम्मद साहब रहमत बनकर आये, अल्लाह के पैगम्बर ने आपसी भाईचारे का संदेश दिया है। जामिया हुसैनिया लाल दरवाजा के मौलाना मुहम्मद आसिफ ने कहा कि नबी के सीरत पर चलकर ही हमें कामयाबी मिल सकती है।शायर शकील मुबारकपुरी और एहसान जौनपुरी ने नात शरीफ पेश किया। इस मौके पर रियाजुल हक और मो फैज को उनके सामाजिक कार्यों के लिए शाल ओढ़ाकर समान्नित किया गया।जलसा की सदारत (अध्यक्षता) मौलाना दाऊद आलम तथा नेजामत (संचालन) हाफिज अशहद ने किया।आखिर में मुल्क की तरक्की व अमनो अमान की दुआ के साथ जलसे का समापन हुआ।
जलसा कमेटी के हाफिज रेहान, मो. मतलूब, मो.जैद सिद्दीकी, मो. असजद, सेराज अहमद, नौशाद अख्तर आदि ने सभी का इस्तकबाल किया।

Related

डाक्टर 6352545469713895447

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item