बेहतर योग एवं टेंट बनाने को लेकर 5 छात्राओं को बीडीओ ने किया पुरस्कृत


 धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में चल रहे 3 दिन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का सोमवार को बीडीओ ने निरीक्षण किया। इस स्काउट प्रशिक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच छात्राओं को उन्होंने पुरस्कृत भी किया। बता दें कि धर्मापुर ब्लॉक परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का आयोजन चल रहा था। इस स्काउड गाइड प्रशिक्षण के अंतिम दिन बीडीओ कृष्ण मोहन यादव ने पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने  छात्राओं द्वारा बनाए गए टेंट एवं बेहतर ढंग से योग करने पर 5 छात्राओं को कॉपी—कलम देकर पुरस्कृत किया। साथ ही बीडीओ ने कहा कि विद्यालयों में ऐसे आयोजन किये जाने से छात्राओं के मन में बेहतर करने की उत्सुकता पैदा होती है। वह शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन करती हैं। इस अवसर पर एडीओ आईएसबी राकेश रोशन, वार्डन शशि रानी, रीना देवी, सीता देवी, रेखा, नीतू, आयशा आदि मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 8904882016668996045

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item