बचना है बस इनसे यार, नशा, मोबाइल एवं रफ्तार: आर आई
https://www.shirazehind.com/2024/10/blog-post_45.html
दो पहिया चालक हेलमेट एवं चार पहिया चालक सीट बेल्ट अवश्य लगायें: अशोक श्रीवास्तव
जौनपुर। सम्भागीय परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जो 2 से 16 अक्टूबर तक चलेगा। सम्भागीय निरीक्षक अशोक श्रीवास्तव ने अपने साक्षात्कार में बताया कि परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक 150 वाहनों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है परन्तु वाहन चालकों और स्वामियों द्वारा यदि वाहन सड़क पर चलते चलाते हुए पाए जाने पर उन पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो भी वाहनों के पंजीकरण खत्म हो रहे या उनके किसी भी प्रकार के कागजात पूरे नहीं हैं, उन्हें विभाग द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है कि विभाग आकर पक्रिया को पूरा कराए। उक्त नियमावली का पालन सभी करे। दो पहिया वाहन चालक व पीछे बैठने वाला भी हेलमेट अवश्य पहने। आई.एस.आई. मानक हेलमेट ही पहने, क्योंकि यह सर पर भारी चोटों की सम्भावना को शत—प्रतिशत तक कम करता है।बाइक चलाते समय स्टंट न करें। बाइक चलाते समय सड़क पर स्टंट न करें।बाये से (गलत साइड) ओवरटेक न करें। वाहन चलाते समय कभी भी बाये से ओवरटेक न करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ताकि ध्यान भंग न हो और दुर्घटना से बचे रहे।उन्होंने कहा कि शराब और वाहन का मेल सही नहीं। शराब पीकर वाहन न चलायें। गति सीमा का पालन करें। नियंत्रित गति सीमा में वाहन चलाये। ओवर स्पीडिंग न करें। सीट बेल्ट बांधे, ताकि आप और आपका परिवार वाहन से सुरक्षित रहे। सीट वेल्ट का प्रयोग टक्कर के प्रभाव को 80% तक घटाता है। यातायात नियमों और चिन्हों का पालन करें एवं दुर्घटनाओं से बचें। वाहन कभी असुरक्षित ढंग से न चलायें। अपनी और अन्य सड़क प्रयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें। सुरक्षित वाहन चलायें। सड़क पर पैदल चलते समय ये स्कूल बस से या सड़क पर बस से उतरते समय बस के पूरी तरह रूकने पर ही बस में से उतरें। सड़क क्रास करते समय जेब्रा लाइन/टेबल टॉप का प्रयोग करें।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जहां जेब्रा लाइन/टेबल टॉप न हो, वहां दोनों तरफ के ट्रैफिक को सावधानीपूर्वक देखें और सड़क तभी पार करें जब ट्रैफिक रूका हुआ हो। पैदल सड़क पार करते समय कानों में ईयर फोन का प्रयोग बिल्कुल न करें। रेलवे लाइन पार करते समय फाटक/बैरियर बंद होने की दशा में रेलवे लाइन कदापि पार न करें। जहाँ फाटक/बैरियर न हो, वहां दोनों दिशाओं में ठीक से देखें। यदि रेलगाड़ी नहीं आ रही है तभी रेलवे लाइन पार करें। इन सभी नियमों का पालन करते रहने से आप आपका परिवार और वाहन सहित सामने वाला भी सुरक्षित रहेगा।

