मां का अद्भुत रूप देखकर निहार हो रहे हैं भक्त
https://www.shirazehind.com/2024/10/blog-post_141.html
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय नगर से ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को महाअष्टमी को देर रात तक मातारानी के अद्भुत देखने के लिए भक्तों का नगर में जन सैलाब देखा गया।इस दौरान लोग अपने परिवार के साथ पंडालों पर भ्रमण कर मातारानी का दर्शन कर उनका आशीर्वाद ले रहे थे। गुरुवार को महाअष्टमी होने के कारण पंडालो पर भारी भीड़ देखी गई एवं आरती के पश्चात पंडालों पर मात्राएं व बहने गोट माता रानी का कीर्तन भजन एवं भक्ति गीत गाकर पूरे नगर को भक्ति की सागर में डुबो रही थी।महाअष्टमी के दिन पंडाल के सदस्यों द्वारा माता रानी का अद्भुद श्रृंगार किया गया था।जिसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो मातारानी स्वयं आकर विराजमान हो गई हो।

