सीओ संग ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया फ्लेग मार्च
https://www.shirazehind.com/2024/10/blog-post_483.html
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय नगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ ने सीओ गिरेंद्र कुमार सिंह के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से साथ पूर्वक ढंग से आगामी दशहरा भरत मिलाप सहित सभी त्योहारो को मनाने की अपील की।फ्लैग मार्च मुंगराबादशाहपुर तिराहे से शुरू होने के बाद नगर के शादीगंज,जंघई तिराहा, सराय,मंगलबाजार,सब्जी मंडी,तहसील से होते हुए चुंगी चौराहे पर पहुंचा।जहा पर फ्लैग मार्च समाप्त होने के बाद अधिकारीगण फोर्स के साथ पवारा चले गए।इस दौरान कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह, एसओ पवारा प्रियंका सिंह,कस्बा इंचार्ज समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

