बीएसए ने एक कक्षीय भवन का किया भूमि पूजन

 

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गयासपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में जन सहयोग से बन रहे एक कक्षीय भवन का बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने विधिवत भूमि पूजन व अर्चन करके कार्य को शुरू कराया। यह भवन लगभग 4 लाख 75 हजार के लागत से बनेगा। इस एक कक्षीय भवन का नाम मदन मोहन मालवीय के नाम से होगा। बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि ऊक्त विद्यालय के समस्त स्टॉप के शिक्षक व शिक्षिकाएं काफी मेहनती हैं। इन लोगों ने स्कूल का कायाकल्प कर दिया है। बच्चे आज पढ़ाई में काफी तेज है। उन्होंने खासकर विद्यालय की अध्यापिका प्रतिमा मिश्रा की सराहना करते हुए कहा कि आज प्रतिमा के चलते जन सहयोग से यह एक कक्षीय भवन बनाया जा रहा है। इस भवन का नाम मदन मोहन मालवीय के नाम पर रखा गया है। श्री पटेल ने विद्यालय के लिए आवश्यक सरकारी मदद का आश्वासन भी दिया। एबीएसए अमरेश रतन सिंह ने भी विद्यालय के सभी स्टॉप की सराहना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रधान चंदा देवी ने 11 हजार रुपये की आर्थिक मदद दिया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विनोद सिंह, कुलदीप कुमार, जया भारती, सजल यादव, राम आधार यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 5874056141176576047

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item