किताबों के अभाव में हजारों बच्चों का भविष्य अंधकार में

 खुटहन, जौनपुर। योगी सरकार को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे शिक्षा विभाग के अधिकारी। जहां अर्द्धवार्षिक परीक्षा होने का समय आ गया है, वहीं कुछ अभिभावक व जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्यों से मिली जानकारी कि अभी तक बच्चों को पूरी तरह से किताबें नहीं उपलब्ध हो पायीं। खुटहन ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत क्लास 6, 7, 8 के बच्चों का भविष्य अंधकार में दिखता नजर आ रहा है। जहां सरकार दावा करती है कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर विकास हो रहा है। नयी शिक्षा प्रणाली लायी जा रही है। बच्चों को विद्यालयों की तरफ से अगस्त माह में किताबों का वितरण नहीं हुआ है। ऐसे में बच्चे पढ़ाई कैसे करें? अभिभावकों के अनुसार माध्यमिक विद्यालयों में किताबों की सप्लाई आपूर्ति है जिस कारण से विद्यालय द्वारा किताब बच्चों को वितरित नहीं किया जा रहा है जबकि लगभग एक तिहाई पढ़ाई खत्म होने के कगार पर है। सरकार द्वारा बच्चों को किताबों का वितरण किया जाना है। जिम्मेदार अधिकारी भी सक्रिय नहीं है, अन्यथा इस प्रकार की अव्यवस्था न होती। खबर के माध्यम से जिलाधिकारी एवं उच्च अधिकारियों को ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है, ताकि बच्चों को किताब वितरण की व्यवस्था सुचारु रूप से चालू हो बच्चे अपनी पढ़ाई कर सके।

Related

डाक्टर 5929652412255541977

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item