संगीत का मूल आधार है स्वर और लय: डॉ. नरेंद्र देव पाठक

 

जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के संगीत विभाग द्वारा एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का विषय था "संगीत (गायन, वादन, नृत्य एवं संगीत शास्त्र) का शास्त्रीय व लोक स्वरूप"।कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने की, जिन्होंने अपने संबोधन में संगीत के महत्व और इसकी शैक्षणिक भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जयराम पंचम प्रकाश मालिक (असिस्टेंट प्रोफेसर, संगीत विभाग, गुलाबी देवी पीजी कॉलेज, जौनपुर) थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. नरेंद्र देव पाठक (असिस्टेंट प्रोफेसर, टीडी पीजी कॉलेज, जौनपुर) उपस्थित थे। दोनों अतिथियों ने संगीत के विभिन्न आयामों पर अपने विचार प्रस्तुत किए और छात्रों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराई तथा इसकी समृद्ध परंपरा से अवगत कराया।


संगोष्ठी के दौरान छात्रों ने गायन और वादन की प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. कंचन लता द्वारा किया गया। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की महत्ता के बारे में जागरूक करना और इसके संरक्षण के प्रति प्रेरित करना था।


कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और संगीत विभाग को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर संगीत विभाग की डॉ. प्रज्ञा मिश्रा, डॉ. कंचन लता, पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष आर.पी. सिंह, सोनम विश्वकर्मा, और एनसीसी विभाग की अदिति मिश्रा भी उपस्थित रहीं।

Related

डाक्टर 5100721937576771667

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item