ग्रामीणों पर ईट पत्थर बरसाकर चोर उठा ले गए तीन भैंस

पशु चोरी की बढती  घटना से पशुपालकों में दहशत 

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के देवकली व सैदपुर गङऊर गांव से पशु चोरों ने पिकअप  पर लादकर तीन भैंस उठा ले गए।  सैदपुर गङौर गांव में एक भैंस पिकअप पर लादते वक्त

 एक ग्रामीण युवक को पर ईट पत्थर चलाया । इसके बाद ग्रामीणों ने खदेड़ा चोरो ने पङिया लेकर व भैस छोड़कर फरार हो गया ।

जानकारी के अनुसार सैदपुर गङौर गांव में पशु चोरो  ने पिकअप लेकर इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास खड़ा कर दिए।  उसके बाद पूर्व अध्यापक धर्मनाथ चौहान की भैंस और उसकी पङिया को घर से छोड़कर पिकअप में लाद रहे थे।


 इसी दौरान गुड्डू चौहान गांव से रामलीला देखकर आईटीआई पर जा रहा था, वह भैंस लादते वक्त देखा और चोरों को ललकारा।  जिस पर चोरों ने ईट पत्थर से उस पर हमला कर दिया। वह भाग कर गांव पहुंचा और लोगों को जगाकर बताया, जगह गांव वाले दौड़े तब तक वह भैंस की पड़िया लादकर कर फरार हो गए, जबकि भैंस भारी होने के कारण लादनेमे असफ़ल रहे। इसके बाद देवकली गांव में शिवपूजन सरोज की एक भैंस और अशोक यादव की दो भैंस पिकअप पर लाद कर फरार हो गया। पशुपालकों ने मामले की सूचना सरायख्वाजा पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है। इसके पहले भी कई जगह भैंस और बकरियों की चोरी हो चुकी है । इस समय इस बारे में पशुपालक एक पूर्व अध्यापक धर्मनाथ चौहान ने कहा कि पुलिस को मामले की तहरीर दे दी है।

Related

डाक्टर 5837077124314920625

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item