मैहर माता मन्दिर में हलवा—पूड़ी के साथ हुआ कन्या पूजन
https://www.shirazehind.com/2024/10/blog-post_397.html
जौनपुर। आस्था एवं विश्वास का अनुपम तीर्थ नगर में परमानतपुर में विख्यात श्री मां शारदा शक्तिपीठ मैहर वाली के मंदिर में नवरात्र के नवमी के दिन माता के मंगल आरती के बाद प्रातःकाल से देर रात तक श्रद्धालु हजारों की सख्या में मां का दर्शन किया। भक्तों की भीड़ मंदिर के प्रथम द्वार से लेकर माता के दरबार तक माता का जयकारा लगाते हुए चलते रहे। नवरात्रि के नवमी के दिन सुप्रसिद्ध कलाकार विवेक मिश्र वरदान जी ने अपनी मंडली के साथ माता का भजन कीर्तन किया। भक्तों ने भजन सुनकर खूब आनंद लिया। भक्तों ने माता के लिए हवन किया जिसके पश्चात देवी रूपी कन्याओं को हलवा पूरी खिलाया। मनौती पर महिलाओं ने मंदिर प्रांगण के बगीचे में हलवा पूरी बनाकर माता को चढ़ाया। इस दौरान तमाम नर, नारियों आदि की भीड़ रही।

