मैं दलित की बेटी हूं! मैं ऐसे समाज से आती हूं जिसे शिक्षा व बोलने का अधिकार नहीं था: प्रिया सरोज

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अखईपुर गांव में शुक्रवार को पीडीए के सम्मान स्वागत समारोह सपा नेता नीरज पहलवान की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि किसी लक्ष्य को पाने के लिए एकता और भाईचारा दोनों बहुत जरूरी है। वहीं भाईचारा भारतीय जनता पार्टी खत्म कर रही है। हम लोगों के बीच में नफरत फैला रही है और हम लोग आपस में लड़ते रहते हैं कि असली हिन्दू—नकली हिन्दू कौन है। मुसलमान कौन है?

उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहती हूं कि मैं न हिंदू हूं और न ही मुसलमान हूं, मैं हिन्दुस्तानी हूं और हिन्दुस्तानी होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि देश में भाईचारा बनाये रखना, क्योंकि देश में भाईचारा नहीं रहेगा तो देश का विकास नहीं हो सकता है। देश में संविधान रहेगा तो हम रहेंगे और हमारा कल रहेगा। अगर संविधान नहीं रहेगा तो हमारी बात रखने का अधिकार चला जाएगा। देश में जब तक संविधान व लोकतंत्र है। किसी को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। मैं दलित की बेटी हूं। मैं ऐसे समाज से आती जिसे बोलने व शिक्षा का अधिकारी नहीं था।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि लोग अपने बच्चों को मंजिल का रास्ता दिखाते हैं। मैंने आपके बदौलत अपनी बेटी को मंजिल पर बैठाने का काम किया है। पीडीए को कतार को आप लोगों को और तेज रफ्तार से बढ़ाना है। इस अवसर पर राम समुझ यादव, सुरेश यादव, श्याम प्रसाद सरोज, एजाज अहमद, प्रमोद यादव, राम सहाय के समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पवन मण्डल ने किया।

विधायक निधि से बनी सड़क का विधायक ने किया उद्घाटन

स्थानीय क्षेत्र के अखईपुर गांव में शुक्रवार को विधायक निधि से बने आरसीसी रोड का क्षेत्रीय विधायक तूफानी सरोज ने फीता काटकर उद्घाटन किया। बता दें कि चकरा व अखईपुर गांव में कच्चा संपर्क मार्ग होने से बरसात के दिनों में ग्रामीणों को आने—जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इसको देखते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम सहाय ने क्षेत्रीय विधायक तूफानी सरोज से मुलाकात कर रास्ते की समस्या से अवगत कराया जिसको संज्ञान में लेते हुए विधायक तूफानी सरोज ने विधायक निधि से दोनों ग्रामसभा को जोड़ने वाली सम्पर्क मार्ग को आरसीसी रोड निर्माण कराया।

सांसद—विधायक का ढोल नगाड़ों से किया गया स्वागत

क्षेत्र के अखईपुर गांव पीडीए के सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पहुंचे सांसद व विधायक का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ गर्मजोशी स्वागत किया।गर्मजोशी से अवगत होते देख गदगद हुये सांसद एवं विधायक ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

Related

जौनपुर 4408807964201848169

एक टिप्पणी भेजें

  1. अगर न हिन्दू हो न मुसलमान हो तो आरक्षण का परित्याग कर दो सुरक्षित सीट से चुनाव मत लड़ो तब समझा जाए कि हिन्दुस्तानी हो

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item