शेखर मिश्र के नेतृत्व में किया रक्तदान , डेंगू पीड़ित गर्भवती महिला की बची जान
जौनपुर । बरईपार क्षेत्र के पराहित गांव निवासी शेखर मिश्रा ने ब्लड दान कर एक गर्भवती महिला की जान बचाई। जिसको लोगों ने सराहा।
गांव की ही एक गर्भवती महिला डेंगू से पीड़ित हो गई , जिसका उपचार एक निजि अस्पताल जौनपुर में चल रहा था इसी दौरान महिला की डिलीवरी भी होनी थी , आकस्मिक डेंगू पीड़ित होने के कारण महिला का प्लेटलेट्स 13000 हो गया था जिससे महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई थी
महिला को खून चाहिए इस पर नात रिस्तेदार भी भाग खड़े हुए । वही गांव पंडित शेखर मिश्रा ने यह सुनते ही श्री राम मेमोरियल ब्लड बैंक मछलीशहर में ब्लड डोनेट करवा कर महिला की जान बचाई। तथा शेखर मिश्रा ने अपने सहयोगी साथी सत्य प्रकाश त्रिपाठी, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, सौरभ सिंह , सौरभ मिश्रा, प्रेमचंद मिश्रा, आर्यन सिंह , विकाश मिश्रा , अंकित मिश्रा , अंकुश मिश्रा , नीरज मिश्रा , अभय पांडे, से भी रक्तदान कर महिला की जान बचाने में भरपूर सहयोग किया। शेखर मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए की किसी भी इंसान की जान बचाने के लिए समय समय पर रक्तदान करना चाहिए आपका एक सफल रक्तदान किसी की जान बचा सकता है।
ज्ञातव्य हो कि शेखर मिश्रा मृत्यु उपरांत अपना अंगदान का पंजीकरण भी कर चुके है। जिसकी सराहना चारों तरफ हो रही है ।

