नहर के पुल में फसा मिला शव, मछलीशहर पुलिस ने निकलवाया
https://www.shirazehind.com/2024/10/blog-post_35.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के वारी पुल के पास शनिवार को फंसे शव को पुलिस ने निकलवा कर लिया कब्जे में।
जानकारी के अनुसार शारदा सहायक शाखा मड़ियाहूं खण्ड 36 बड़ी नहर के वारी पुल के पास शनिवार को दोपहर एक लगभग 45 वर्षीय आदमी का शव फसा दिखाई दिया तो लोगों ने मछलीशहर पुलिस को सूचना दिया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शनिवार की दूसरी बेला जेसीबी मंगाकर शव को बाहर निकलवाया । और कब्जे में ले लिया। मृतक गंजी और चड्ढा पहने हुए था। सिर पर चोट के निसान था। जीभ बाहर निकली हुई थी। देर तक शव का कोई शिनाक्त नही हो पाया था।
