रावण का पुतला दहन होते ही जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा गगन

 

जौनपुर। सत्य की असत्य पर जीत का पर्व दशहरा शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक मेले का आयोजन किया गया। शाम को रावण का पुतला दहन किया गया। राम-रावण युद्ध और रावण का पुतला दहन देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। मेले में राम-रावण युद्ध के बाद रावण का पुतला दहन होते ही पूरा मेला परिसर राम के जयकारे से गूंज उठा। विजय दशमी के दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था। इसीलिए इस दिन शस्त्र पूजन भी किया जाता है। सुरक्षा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।


नगर में रामलीला समिति हुसेनाबाद की दशमी का मेला जेसिज चैराहे पर लगा। इस मौके पर रामलीला मैदान से राम,लक्ष्मण और रावण के बीच युध्द होता हुआ टीडी कालेज, बीआरपी इण्टर कालेज , रोडवेज होता हुआ जेसिज चैराहे पर पहुंचकर रावण का वध किया गया। रावण का पुतला दहन होते ही जय श्रीराम के जयकारे से पूरा वातावरण गुंज उठा।
इसके अलावा नगर के वाजिदपुर तिराहा, लाइन बाजार आदि इलाकों में रावण का पुतला दहन किया गया।
 शाहगंज नगर के रामलीला मैदान में विजय दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। रामलीला मैदान में राम और रावण युद्ध में असत्य की पराजय हुई। राम के वाण से रावण का पुतला धू-धूकर जलने लगा। पूरा मेला परिसर श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा ।

Related

JAUNPUR 6102224021344696018

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item