माँ दुर्गा प्रतिमाओं का कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ विसर्जन
https://www.shirazehind.com/2024/10/blog-post_794.html
जफराबाद।क्षेत्र के विभिन्न बाजारों व गांवो में रखी गयी दुर्गा प्रतिमाओं का शनिवार को गाजे बाजे डीजे के साथ विसर्जन हो गया।विसर्जन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगा रहा।
स्थानीय कस्बे तथा आस पास गांवो की दुर्गा प्रतिमाओ को कस्बे के समीप गोमती नदी के किनारे बनाये गए कुंड में विसर्जन किया गया।इसके अलावा कबुलपुर बाजार व उसके आसपास के गांवो में रखी गयी दुर्गा प्रतिमाओं को बेलाव तथा जोगीबीर बाबा मंदिर के पास बनाये गए कुंड में विसर्जन किया गया।जमैथा के अखड़ो मंदिर के पास बनाये गए कुंड में भी उस क्षेत्र के आसपास की मूर्तियों को विसर्जित किया गया।कजगाव नगर पंचायत तथा उसके आसपास की दुर्गा प्रतिमाओं को धनेजा घाट के समीप बनाये गए कुंड में विसर्जित किया गया।राजेपुर रामेश्वरम मंदिर के पास बने कुंड में ऊक्त क्षेत्र की मूर्तियों को विसर्जित किया गया।सुरक्षा की दृष्टि से थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव मय फोर्स विसर्जन स्थलों पर लगातार संपर्क में रहे।


Parshasan ko bahoot bahoot badhayi aur sadhuwad sabhi sansthao. ko jinhon ne prashasan k Sath Pura sahyoog diya 💐
जवाब देंहटाएं