सेंट पैट्रिक स्कूल के तुगलकी फरमान से अभिभावको में मचा हड़कंप
शनिवार की शाम सेंट पैट्रिक स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्रों के अभिभावको के वाट्सएप नम्बर पर प्रिंसपल का एक मैसेज आया जिसमें लिखा गया है कि हम समय का विशेष ध्यान देते है कई बार चेतावनियां देने के बाद भी कुछ छात्र समय से स्कूल नही आ रहे है जिसके कारण शैक्षणिक अनुशासन बनाये रखने के लिए सात अक्टुबर दिन सोमवार से जो बच्चे लेट आयेगें उन्हे 25 रूपये शुल्क देना पड़ेगा। इस शुल्क से बचने के लिए आप लोग सुनिश्चित करें कि आप का बच्चा समय से स्कूल पहुंचे।
स्कूल का यह मैसेज आने के बाद अभिभावको में हड़कंप मच गया है। नाम न छापने के शर्त कई लोगों ने कहा कि मेरा बच्चा स्कूल से ही विद्यालय जाता है रास्ते में जेसिज चौराहा, रिवर व्यू होटल व सिपाह के पास जाम लगने से बस देर में पहुंचती है तो इसका खामियाजा हम क्यो भुगतेगें। उधर कईयों ने कहा कि स्कूल प्रशासन को अच्छी तरह से पता है कि बीते कई वर्षो से शहर में सीवर पाइप लाइन बिछाने के कार्य के कारण जगह-जगह सड़के खोदी गयी जिसके कारण प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है और इधर नवरात्रि में हर मोहल्ले मे दुर्गा पूजा पण्डाल और रास्ते में सजावट की गयी है जिसके चलते सड़के जाम रहती है ,इसके बाद भी स्कूल प्रशासन ने यह फरमान जारी करके क्या हम लोगो का शोषण करना चाहता है।
इस मामले पर विद्यालय प्रशासन से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन सम्पर्क नही हो पाया।
.jpg)

Is tarah to Gaurdian ko bhi farmaan kar dena chahiye ki agar aapki bus bachho ko lekar samay se nahi pahuchti hai to transport charge me se paisa mines.
जवाब देंहटाएंतो क्या हुआ आप समय से निकलिए
जवाब देंहटाएंतो क्या हुआ आप समय से निकलिए
जवाब देंहटाएं