बेखौफ चोरों ने लाखों के कीमती जेवरात समेत नकदी पर फेरा हाथ

 जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, आम जनमानस ने भड़का आक्रोश

केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत थानागद्दी पुलिस चौकी क्षेत्र के बराई गांव में बीती रात चोर घर के 4 कमरों का ताला तोड़कर लाखों रूपये के गहने समेत नकदी लेकर चंपत हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बराई गांव निवासी भुक्तभोगी जयहिंद के अनुसार बीती रात करीब साढ़े 10 बजे परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये। सुबह उठे तो दूसरे तल के चार कमरों का ताला टूटा हुआ था। कमरे की अलमारी और सूटकेश टूटी हुई थी। सारा सामान बिखरा पड़ा देख पैरों तले से जमीन खिसक गई। देखते ही देखते चोरी की खबर जंगल की आग की तरह गांव में फैल गई।
जयहिंद के मुताबिक अलग—अलग कमरों में लाखो रूपये के गहने और नकदी रखा था। चोर सब उठा ले गये। चोर छत से साड़ी के सहारे उतरकर भाग गये। घटना की सूचना पर कोतवाल अवनीश राय, थानागद्दी चौकी प्रभारी विद्यासागर सिंह और फॉरेन्सिक टीम मौके पर जांच पड़ताल कर सैंपल अपने साथ के गई। पुलिस मुदकमा दर्ज कर संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं आये दिन हो रही चोरियों से आम जनमानस में रोष व्याप्त है। लोग घटनाओं के लिए क्षेत्रीय पुलिस की कार्यशैली को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।


Related

डाक्टर 9114903976523596773

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item