भाजपा सरकार पर जमकर बरसें कांग्रेसी नेता बाबा सिंह

जौनपुर। कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र वीर विक्रम बहादुर सिंह बाबा ने मीडिया से बातचीत में भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। उन्होने बीजेपी सरकार को तानाशाह बताते हुए कहा कि हम लोग जब भी किसी जनहित से जुड़े मुद्दे को उठाने का प्रयास करते है तो उसे पुलिस बल के बुते दबाने का प्रयास किया जाता है। उन्होने साफ कहा कि बीते 18 दिसम्बर को हमारे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करना चाहा तो पुलिस ने जमकर बरबरता किया जिसके चलते हमारे एक युवा साथी की जान चली गयी। 

बाबा सिंह शुक्रवार को हुसेनाबाद कालोनी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मौजूदा समय में केन्द्र और प्रदेश सरकार अलोकतात्रित तरीका अपनाये हुए है। किसान, नौजवान, व्यापारी समेत हर वर्ग परेशान है बेरोजगारी मंहगाई बढ़ती जा रही है। सरकारी संस्थानों को पूंजीपतियों के हाथों बेचा जा रही है। इन्ही सभी मुद्दों को लेकर हमारे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बीते 18 दिसम्बर को विधानसभा घेरने का ऐलान किया था। प्रदेश कांग्रेस के विरोध प्रर्दशन को असफल करने के पुलिस पूरे प्रदेश के जिलाध्यक्ष,पदाधिकारियों व बड़े नेताओं को एक दिन पहले ही हाऊस अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद हजारों कार्यकर्ता लखनऊ पहुंच गये। प्रदेश कार्यालय से कार्यकर्ताओं का हुजुम विधानसभा की तरफ बढ़ा तो वहां पर बैरेकेटिंग करके पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष की सीने पर पैर रखने का प्रयास किया जिसके कारण भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी। पुलिसिया बरबरता के चलते ही हमारे नौवजवान साथी की जान चली गयी। 

हम प्रदेश सरकार से मांग करते है कि मृतक के परिवार की मदद किया जाय, दस लाख रूपये कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार को दिया है तथा उसकी बहन की शादी पार्टी करेगी। उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए तथा एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता सरकार की तरफ दिया जाय तथा उसके परिवार एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय।  

यदि इस पर सरकार ध्यान नही देगी तो हम लोग आन्दोलन को बाध्य होगें। 


Related

जौनपुर 6130645229975272233

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item