श्री रामचरित मानस सम्मेलन 18 मार्च से
https://www.shirazehind.com/2025/02/18.html
जौनपुर। मानस प्रचारिणी सभा द्वारा आयोजित श्री रामचरित मानस सम्मेलन नगर के टाउनहाल के मैदान में 18 मार्च से 23 मार्च तक होगा। श्री रामचरित मानस पाठ महंथ मधुसूदन दास शास्त्री महाराज अयोध्या, सुश्री मानस कोकिला देवी श्वेताम्बरा दिल्ली, पं. रामेश्वरानंद अवध धाम करेंगे। श्री राम कथा प्रतिदिन सायं 7 बजे से प्रारंभ होगी। यह जानकारी मानस प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष जगदीश चंद गाढ़ा ने दी। उन्होंने श्रद्धालुओं से राम कथा में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।