प्रधानाध्यापक और अनुचर के बीच विवाद गहराया

 लालपुर विद्यालय में 15 दिनों से  सफाई ठप

जलालपुर। विकासखंड जलालपुर के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, लालपुर में साफ-सफाई को लेकर प्रधानाध्यापक और अनुचर के बीच विवाद गहराता जा रहा है। इस विवाद के चलते पिछले 15 दिनों से विद्यालय में साफ- सफाई नहीं हो रही, जिससे स्कूल परिसर में कूड़े का अंबार लग गया है।  इसी गंदगी के बीच छात्र- छात्राएं पढ़ने को मजबूर है।
इस संबंध में प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने बताया कि 8 फरवरी से विद्यालय की सफाई नहीं हुई है। कई बार अनुचर से सफाई करने को कहा गया, लेकिन वह विद्यालय की सफाई करने से साफ  इनकार कर देता है ।  संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) को लिखित शिकायत दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वहीं, अनुचर आदित्य आनंद का कहना है कि पिछले छह महीनों से सफाई कर्मी स्कूल नहीं आ रहे हैं और विद्यालय परिसर बड़ा होने के कारण अकेले सफाई करना संभव नहीं है। अनुचर यह भी मांग किया है कि जल्द से जल्द विद्यालय में सफाई कर्मी नियुक्त करने की व्यवस्था की जाए जिससे विद्यालय को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके । विद्यालय में गंदगी होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों की स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है।
छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग की है, ताकि विद्यालय में स्वच्छ वातावरण बना रहे और पढ़ाई सुचारु रूप से हो सके।

Related

जौनपुर 7744370864286617146

एक टिप्पणी भेजें

  1. सफाई का कार्य सफाई कर्मी का है न कि अनुचर का जिसका जो कार्य है वो करे l

    जवाब देंहटाएं
  2. सफाई का कार्य पंचायती राज विभाग के माध्यम से सफाई कर्मी द्वारा किया जाना है परंतु खेत का विषय है कि प्रधानाध्यापक अरुण कुमार की नाकामी की वजह से सफाई कर्मी वहां पर सफाई का कार्य नहीं कर रहे हैं और जिसका कोई दायित्व नहीं है ना ही कोई सेवा नियमावली है सफाई कार्य करने के लिए उनके ऊपर बार-बार दबाव बनाया जा रहा है जबकि शासन से हमेंशा अक्सर सफाई को लेकर के आदेश निर्देश जारी किए जाते रहे हैं
    चन्द्र प्रकाश सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ

    जवाब देंहटाएं
  3. सफाई का काम सफाई कर्मी का है ना की अनुचर का।

    जवाब देंहटाएं
  4. साफ सफाई का काम सफाई कर्मी का है शासन से भी आदेश दिया जा रहा हैं फिर भी प्रधानाध्यापक महोदय नहीं समझ रहे है।

    जवाब देंहटाएं
  5. प्रधानाध्यापक महोदय को भी चाहिए कि पहले अपना एमडीएम घोटाला को बंद करें तब दूसरे को उंगली करें नहीं तो भरपाई करनी पड़ेगी चंद्र प्रकाश सिंह

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. यह काम सफाई कर्मी का है न खुद भी ऐसे साहब ने इस यह आदेश किया है कि विद्यालय के हिसाब सफाई जो है सफाई कर्मी द्वारा किया जाएगा वह भी 18 फरवरी के डेट में

      हटाएं
  6. विद्यालय में साफ सफाई का कार्य सफाई कर्मचारी का है इस मुद्दे पर प्रधानाध्यापक महोदय ध्यान दें नहीं तो इस मैटर को हम लोग आगे तक ले जायेंगे

    जवाब देंहटाएं
  7. साफ सफाई का कार्य सफाई का कार्य सफाई कर्मी का है यहाँ पर अनुचर आदित्य आनंद को पिछले कई महीनों स साफ सफाई के कार्यों के लिये बाध्य किया जाता है और जबरदस्ती काम करवाया जाता है। जबकि है कार्य जिला बेसिक शिक्षक अधिकारी द्वारा 8/2/2025 को के आदेश में वर्डिक्ट है कि स्कूल ले अंदर और बाहरी प्रांगड़ के अंदर सफाईकर्मी के जेम्मेवारी है कृपया प्रधानाध्यापक इस पर गौर करें।

    जवाब देंहटाएं
  8. यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि किसी दूसरे कर्मचारी के कार्य को राजनीति फायदे के लिए जबरदस्ती अनुचर से करवाया जा रहा हैं | और उसे मना करने पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं | जबकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश में स्कूल की सफाई के लिए सफ़ाई कर्मी को चिन्हित किया जाता हैं |
    आप सभी इस घटना पर अपनी राय दे ||

    जवाब देंहटाएं
  9. Pradhana adhayapak ko batana chahate h ki mritak ashrit ka jo kam h vahi kare nhi to ham pradhana adhayapak ke khilaf karavahi karana padega Jo ki saf safayi ka Kam safaikarmi ko diya jata h ye nhi ki mritak ashrit ko diya jay

    जवाब देंहटाएं
  10. विद्यालय में साफ सफाई का संपूर्ण कार्य सफाई कर्मी का होता है। श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश भी जारी किया गया है। दुर्भाग्य है इसमें एक व्यक्ति को दोषी बनाया जा रहा है। प्रधानाध्यापक जी को उस आदेश को भी पढ़ना चाहिए जिसमें सफाई कार्य किसको कहा गया है।

    जवाब देंहटाएं
  11. सरकार ने ग्रामपंचायत स्तर पर सफाईकर्मी का पद ही इसलिए सृजित किया था कि गाँवों के सरकारी भवनों जैसे स्पंकूलचायत भवन

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item