25 हजार के ईनामी बदमाश के घर नोटिस चस्पा
https://www.shirazehind.com/2025/04/25_21.html
थानाध्यक्ष ने लक्ष्मण विक्रम सिंह ने पिटवायी डुगडुगी
नौपेड़वा, जौनपुर। थानाध्यक्ष बक्शा लक्ष्मण विक्रम सिंह ने न्यायालय के आदेश पर 25 हजार रुपये के ईनामी अपराधी के घर पहुंचकर नोटिस चस्पा करते हुए डुगडुगी पिटवाया। सोमवार को थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी धर्मेन्द्र यादव पुत्र जंग बहादुर निवासी अभयचन्दपट्टी के खिलाफ थाने पर धारा 64, 351(2) में अभियोग दर्ज है। फरार वांछित आरोपी एवं 25 हजार के ईनामी के घर न्यायालय के आदेश के तहत तामिला पश्चात नोटिस चस्पा करके डुगडुगी पिटवाते हुये मुनादी करवायी।