उपडाकघर खुलवाने के लिये राज्यमंत्री ने दूरसंचार मंत्री को लिखा पत्र
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_535.html
धर्मापुर, जौनपुर। राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने स्थानीय ब्लाक में क्षेत्रीय लोगों के सुविधाओं को देखते हुए उप डाकघर खोलने के लिये दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंन्धिया को पत्र लिखा। यह पत्र उन्होंने ग्राम प्रधान धर्मापुर जयहिन्द यादव के मांग पत्र के सन्दर्भ में लिखा है। बता दें कि अभी तक धर्मापुर के लोगों के लिये उप डाकघर मुफ्तीगंज है जहां से आवश्यक कार्य जनता को पूरे होते हैं, इसलिए ग्राम प्रधान जयहिंद यादव ने राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव को पत्र लिखकर धर्मापुर में उप डाकघर खोलने की मांग की थी।