सड़क पर शव रखकर किन्नरों ने किया विरोध, दुष्कर्म के बाद हत्या का लगाया आरोप

 

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुर के निकट सड़क दुर्घटना में हुई किन्नर की मौत के बाद सोमवार की सुबह शव को थाने के सामने सड़क पर रखकर किन्नरों ने चक्काजाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। किन्नरों का उग्र रूप देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गये।

बताते हैं कि बीते शनिवार की शाम स्थानीय थाना क्षेत्र के सरायरूस्तम गांव निवासी अंजली किन्नर 30 वर्ष कार से ड्राइवर कोदहूं निवासी अम्बुज मौर्या के साथ प्रयागराज गयी थी। रविवार को सुबह लौटते समय पाण्डेयपुर गांव के पास गाड़ी खाई में चली गयी। हादसे में किन्नर अंजली की मौत हो गयी जबकि ड्राइवर अंबुज को गम्भीर हालत में वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। किन्नर अंजली मौत को लेकर रविवार की शाम हत्या करने का मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए किन्नरों ने मुंगराबादशाहपुर थाना में जमकर हंगामा किया।
सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद अंजली का शव घर पहुंचते ही किन्नरों में आक्रोश फैल गया और शव को लेकर थाने पर पहुंच गये। शव को सड़क पर रखकर किन्नरों ने चक्काजाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। किन्नरों के आक्रोश को देखकर पुलिस के पसीने छूट गये। किन्नरों के चक्काजाम से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गयीं। किन्नरों को समझाने के लिए पुलिस प्रशासन को पसीने बहाने पड़े।
किन्नरों का आरोप है कि गाड़ी के ड्राइवर व उसके साथियों द्वारा किन्नर अंजली के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया, फिर उसकी हत्या कर दी गयी। इस सम्बन्ध पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विनोद मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर चालक अम्बुज मौर्या सहित उसके 5 अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी ड्राइवर अम्बुज मौर्या को वाराणसी के अस्पताल में पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है।

Related

JAUNPUR 6715248703197330773

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item