वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पति की हुई मौत, पत्नी घायल
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_145.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव के पास बाइक सवार दम्पत्ति को एक अज्ञात वाहन में टक्कर मार दिया जिससे बाइक चला रहे पति की मौके पर मौत हो गयी। वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबिरुद्दीनपुर गांव निवासी रफीक खान अपनी पत्नी बदरुननिशा को बाइक पर बैठाकर शहर किसी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। रफीक बाइक पर अपनी पत्नी को साथ लेकर वापस घर लौट रहा था। देर रात लगभग नौ बजे जैसे ही बाइक सवार जौनपुर-आजमगढ़ रोड केशवपुर के पास पहुचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिसमें बाइक सवार रफीक उर्फ शुड्डू खान (40) निवासी कबिरुद्दीनपुर की मौके पर मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी बदरुननिशा (35) गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने घायल बदरुननिशा को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने रफीक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पर परिजन और गांव के कई लोग रात में ही जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस पर पहुंच गये।