मनबढ़ों ने सोये युवक पर हमला करके किया घायल, हालत नाजुक

घायल के मां की तहरीर पर तीन महिलाएं समेत चार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिथार गांव में पुराने विवाद को लेकर मनबढ़ों ने रात में सोते समय एक युवक पर हमला कर दिया जिससे उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिथार गांव की बासमती देवी और बबलू कुमार के बीच किसी बात को लेकर काफी दिनों से पुरानी रंजिश चल रही है। बीती देर रात में बासमती देवी अपने घर के एक कमरे में सोई हुई थी और उनका बेटा कमलेश बाहर द्वार पर सोया था। आरोप है कि रात में बबलू कुमार अपने घर के 3 और सदस्यों के साथ सोते हुए कमलेश पर लाठी—डंडे से हमला कर दिया। हमले के बाद चीख—पुकार सुनकर सब लोग जग गये। कमलेश कुमार (23) गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्बुलेंस से घायल कमलेश को इलाज के लिए सीएचए चोरसंड भिजवाया गया जहां के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी फूलचंद पांडेय ने बताया कि घायल कमलेश के मां की तहरीर पर बबलू कुमार, राजकुमारी देवी, लाली और मालती के विरूद्ध सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही अग्रिम कार्यवाही भी की जा रही है।

Related

जौनपुर 1809541483593918677

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item