मनबढ़ों ने सोये युवक पर हमला करके किया घायल, हालत नाजुक
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_224.html
घायल के मां की तहरीर पर तीन महिलाएं समेत चार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिथार गांव में पुराने विवाद को लेकर मनबढ़ों ने रात में सोते समय एक युवक पर हमला कर दिया जिससे उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिथार गांव की बासमती देवी और बबलू कुमार के बीच किसी बात को लेकर काफी दिनों से पुरानी रंजिश चल रही है। बीती देर रात में बासमती देवी अपने घर के एक कमरे में सोई हुई थी और उनका बेटा कमलेश बाहर द्वार पर सोया था। आरोप है कि रात में बबलू कुमार अपने घर के 3 और सदस्यों के साथ सोते हुए कमलेश पर लाठी—डंडे से हमला कर दिया। हमले के बाद चीख—पुकार सुनकर सब लोग जग गये। कमलेश कुमार (23) गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्बुलेंस से घायल कमलेश को इलाज के लिए सीएचए चोरसंड भिजवाया गया जहां के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी फूलचंद पांडेय ने बताया कि घायल कमलेश के मां की तहरीर पर बबलू कुमार, राजकुमारी देवी, लाली और मालती के विरूद्ध सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही अग्रिम कार्यवाही भी की जा रही है।