भाजपा नेता ने खोला अपनी पार्टी के विधायक के खिलाफ मोर्चा, लगाया गम्भीर आरोप
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_158.html
जौनपुर। बदलापुर ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्य पति व भाजपा नेता डॉ. मनोज सोमवंशी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीधे अपनी ही पार्टी के विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवंशी ने साफ कहा कि बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा ने समाजवादी पार्टी की ब्लॉक प्रमुख आशा यादव का समर्थन कर पार्टी विरोधी कार्य किया है। भाजपा प्रत्याशी ज्योति सिंह के पक्ष में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव को विफल कराने में भी उनकी ही भूमिका रही उन्होंने प्रशासनिक शक्ति का दुरुपयोग कर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को धमकाया।
प्रेसवार्ता में सोमवंशी ने विधायक पर योगी सरकार की नीतियों का विरोध करने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विधायक के असामाजिक लोग आम जनता को मुकदमों में फंसाने की धमकी देते हैं। इन घटनाओं से क्षेत्र के नागरिकों में नाराजगी है। सोमवंशी ने सरकार से मांग की है कि विधायक के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि इससे जनता में सकारात्मक संदेश जाएगा।