आतंकी हमले से आक्रोशित हुए व्यापारी, सरकार से की कड़ी कार्रवाई करने की मांग
सभा में विवेक सिंह ने कहा कि आतंकियों ने कायरता पूर्ण तरीके से हमला कर अमानवीय कृत्य किया है भारत सरकार से मांग करते हैं कि वहां की सुरक्षा की समीक्षा की जाए साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटना पुनः घटित ना हो।
सर्वेश जायसवाल एवं प्रदीप सिंह रिंकू ने संयुक्त रूप से कहा कि यह आतंकी हमला बहुत ही दर्दनाक एवं चौंकाने वाला हमला हैं,
शशांक सिंह रानू एवं जयकिशन साहू ने कहा कि हमारे निर्दोष भारतीय सैलानियों पर आतंकी हमला अक्षम्य अपराध है,
अमित जायसवाल एवं योगेश साहू ने कहा कि पहलगांव में हुए क्रूर नरसंहार के खिलाफ सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान को नाराजगी प्रकट करनी पड़ेंगी अब भारत सरकार को 'जीरो टालरेंस' नीति अपनानी पड़ेगी।
सभा का संचालन अभिताश गुप्ता ने किया।
शोक सभा में रवि अग्रहरि, मोतीलाल यादव, मो. दानिश, धर्मेन्द्र रघुवंशी, विवेक प्रताप सेठी, धीरज गुप्ता, सन्तोष गुप्ता, अजीत सोनकर, दीपक केडिया, शनि साहू, प्रवीन शाह, बाल कृष्ण साहू, सन्तोष अग्रहरि, भुवन श्रीवास्तव, महेश सेठ, संजीव साहू, संजय जायसवाल, श्री शंकर साहू, राकेश जायसवाल, मो. बिस्मिल्लाह, सुरेन्द्र मोर्य, शुभम साहू, मोहित काश्यप, सुर्य प्रकाश मौजूद रहे।