शनिवार की रात सड़कों पर दौड़ी एक सफेद कार ने फैला दी सनसनी , मचा हड़कंप, जानिए क्या है पूरा मामला
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_175.html
जौनपुर। शनिवार की रात जब नगर की सड़को पर एक सफेद कलर की कार दौड़ी तो चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया, जिसकी भी नजर इस कार पीछे सीसे पर छपी तस्वीर पर पड़ी व लिखी लाइने को पढ़ा वो हैरान हो गया। वाहन के सीसे पर कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किये गये नरसंघार की फोटों छपा है तथा उसके बगल में "मौत ने भी सिर्फ धर्म देखा" लिखा गया है।
कार की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया में वायरल होने लगी। जब शिराज हिन्द डॉट काम ने इसकी पड़ताल किया तो यह कार भाजपा नेता रोहित सिंह की निकली। इस मामले पर बातचीत में रोहित सिंह ने बताया कि कार पर लिखी लाइने व फोटों के माध्यम से हिन्दुओं को जागरूक और संगठित करने के लिए किया गया है। उन्होने कहा कि अगर हिन्दू संगठित नही हुआ तो बारी-बारी मारे जायेगें। यहां पर बटोगें तो कटोगे, एक रहोगे तो सेफ रहोगें का नारा सटीक बैठ रहा है। रोहित सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि यह तस्वीर और स्लोगन कम से कम सौ वाहनों पर लिखा जायेगा।
इससे पूर्व रोहित सिंह की कार पर चौकीदार,उपयोगी और खटाखट 8500 लिखा होने के कारण सुर्खियों में रह चूकी है।
आदरणीय श्री रोहित सिंह जी के प्रयास को नमन करते हैं। अंततः भाजपा की विचारधारा ही हिन्दुत्व के संरक्षण के लिए विवश हैं।शेष सभी तलुआचाटुओं की जिह्वा को लकवा मार गया है।
जवाब देंहटाएं