आतंकवाद मुर्दाबाद,निर्दोषों के हत्यारों को फाँसी दो" के लगे नारे

 पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन

कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्तंभ पर पहलगाम में शहीद हुए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि

जौनपुर।पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हाल ही में पाक परस्त इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा किए गए निर्दोष हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार से देशभर में आक्रोश की लहर है। इस अमानवीय कृत्य के विरोध में तथा दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से आज जौनपुर में शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। अंबेडकर तिराहे से शुरू हुए इस विरोध मार्च में भारी संख्या में शिक्षक शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

उत्तर प्रदेशीय  प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिक्षक नेता अरविंद शुक्ला की अध्यक्षता में निकाले गए विशाल कैंडल मार्च और प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उनका कहना था कि अब और सहन नहीं किया जा सकता। शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।

श्री शुक्ल ने सरकार से आतंकियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की माँग उठाई साथ ही, देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा के लिए एकजुट होकर खड़े होने की आवश्यकता पर बल दिया।

कैंडल मार्च के समापन पर दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। इस दौरान "भारत माता की जय", "वन्दे मातरम्", "आतंकवाद मुर्दाबाद", "निर्दोषों के हत्यारों को फाँसी दो" जैसे गगनभेदी नारे लगाकर उपस्थित जनसमूह ने आतंकवाद के प्रति अपना रोष प्रकट किया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने केंद्र सरकार से आतंकियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की माँग की। साथ ही, देश की अखंडता एवं सुरक्षा के लिए एकजुट होकर खड़े होने की आवश्यकता पर बल दिया।

उत्तर प्रदेशीय  प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिक्षक नेता अरविंद शुक्ला ने कहा की पूरा देश इस वक्त एक है ,सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है। इसलिए सरकार को कोई ठोस फैसला इनके खिलाफ लेना चाहिए। 

शहर में निकाले गए जोरदार प्रदर्शन के बाद

शिक्षक कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित शहीद स्तंभ पर पहुंचकर पहलगाम में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। यहां दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । 

कैंडल मार्च में, रवि चंद यादव ,लक्ष्मीकांत सिंह, राजेश सिंह मुन्ना,  शिवेंद्र सिंह रानू, रामदुलार, राजेश बहादुर सिंह, सरोज सिंह, विक्रम प्रकाश, सुनील यादव,मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद हासिम, पद्माकर राय, उषा सिंह ,कुमुदिनी अस्थान ,प्रियंका सिंह राजपूत ,पंकज सिंह,विमल यादव, शरद यादव, प्रशांत सिंह, मनोज यादव , धर्मेंद्र यादव,मो इमरान, अनिल कुमार,शैलेंद्र पाल ,अनिल यादव, संदीप सिंह ,ओमप्रकाश,श्रीपाल यादव, मोहम्मद रईस, अजय श्रीवास्तव, मनोज उपाध्याय, श्यामलाल, दीपक सिंह, संतोष सिंह, राघवेंद्र मिश्रा ,मयंक श्रीवास्तव ,अखिलेश सरोज ,प्रशांत सिंह ,सुनील सिंह,जगदीश चौहान, पवन सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे ।

Related

डाक्टर 2902861783905198290

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item