वृद्धावस्था पेंशन का सत्यापन प्रारम्भ, अपात्रों को नहीं मिलेगा लाभ
बुजुगों को बेहतर जीवन देने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन चलायी जा रही हैं। वास्तविक एवं पात्र लाभार्थियों तक ही योजना का लाभ पहुच सके इसके लिए नये वित्तीय वर्ष 2025-26 में पेंशन भुगतान के लिए सूची में शामिल लाभार्थियों के सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है। मुख्य सचिव के शासनादेश के द्वारा समस्त, मण्डलायुक्त और जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं. जिसके अन्तर्गत वृद्धावस्था पेंशन जनपद जौनपुर में 195903 पेंशनरों का सत्यापन 25 मई 2025 तक किया जायेगा। मृतक एवं अपान पाये गये पेंशनटे को सूची से हटाकर उनकी जगह नये पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा।
पात्रता की शर्ते इस प्रकार है- विभाग की ओर से 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बीपीएल आय सीमा के अन्तर्गत वृद्धजनों को प्रतिमाह रू0 1000.00 की पेंशन डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जा रही है। इसके अन्तर्गत उ०प्र० का निवासी होना जरूरी हैं। ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक की वार्षिक आय रू० 46080 तथा शहरी क्षेत्र में रू0 56460 से कम होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र के बी०डी०ओ के माध्यम से और शहरी क्षेत्र उपजिलाधिकारी के माध्यम से करवाया जा रहा है।
गलत सत्यापन पर दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। निदेशक समाज कल्याण द्वारा समस्त मंडलीय उप निदेशक एवं समाज कल्याण अधिकारियों को 10 प्रतिशत पेंशनरों का क्रॉस वेरिफिकेशन करते हुए सत्यापन की गुणवत्ता का परीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके आधार पर जीवित पेंशनर्स को मृतक दर्शाए जाने वाले सत्यापनकर्ता अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ जिलाधिकारी द्वारा दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। विभागीय अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सत्यापन समयबद्ध और गुणवत्तापरक हों।
जीरो पावर्टी अभियान में चिन्हित परिवारों को पेंशन मिलेगी। जीरो पावर्टी अभियान के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा हर गांव से 25 परिवार चिन्हित किए गए है, जो आर्थिक रूप से कमजोर है, जिसमें जनपद जौनपुर के कुल 5960 वृद्धजन चिन्हित किये गये है, इन परिवारों को समाज की मुख्य की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए समाज कल्याण विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी हैं। चिन्हित परिवारों के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों को भी सत्यापन के दौरान पात्रता के अनुसार आवेदन करवाए जाएंगें और उनको लाभ दिलाया जाएगा। उन्हें जून माह से प्रथम किश्त की पेंशन दी जाएगी।
इस योजना को पारदर्शी बनाने के लिए तकनीक का प्रयोग कर कई ठोस कदम उठाए गए हैं। इसके लिए लाभार्थियों को समय से पेंशन का भुगतान सुनिश्चित करवाने के लिए उनके आधार प्रमाणीकरण की कार्यवाही की जाती है। लाभार्थियों के आधार और मोबाइल नम्बर को बैंक खातो से लिंक करवाया जाता है। एकीकृत पोर्टल के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि एक व्यक्ति किसी एक पेंशन में ही लाभ प्राप्त कर सकें।