बीएसए के तेवर से शिक्षकों में मचा हड़कप, तीन प्रधानाध्यापक निलंबित

 बीएसए का छापा: कई स्कूलों में बड़ी लापरवाही, 3 प्रधानाध्यापक निलंबित, कई शिक्षकों का वेतन रोका 

जौनपुर। बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किया है। औचक निरीक्षण में भारी खामियां मिलने पर तीन प्रधानाध्यापको निलंबित कर दिया। बीएसए की इस कार्रवाई से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया है। 

जिले के शिक्षा विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बरसठी ब्लॉक के कई परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गईं भारी अनियमितताओं के चलते तीन प्रभारी प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, वहीं कई शिक्षकों का वेतन और मानदेय अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया।


निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बेहद कम मिली, कम्पोजिट फंड की अनियमितता, मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी, शिक्षण सामग्री और साफ-सफाई की भारी कमी पाई गई। विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति, गैस की जगह लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाना, और छात्रों की संख्या में गड़बड़ी जैसे गंभीर मामले सामने आए।


डॉ. पटेल ने बनकट महुवारी, तिवारीपुर, बारीगांव, भैसहाँ, टकटैयाँ व मानिकपुर समेत कुल आठ विद्यालयों का निरीक्षण किया।  

निलंबित प्रधानाध्यापक:  

- राजेश यादव (बनकट महुवारी)  

- स्वामीनाथ पाल (तिवारीपुर)  

- मानिकचन्द्र (बारीगांव)  

वहीं अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर भी कड़ी कार्रवाई करते हुए वेतन व वेतनवृद्धि पर रोक लगाई गई और साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं।  

बीएसए ने निर्देश दिए हैं कि शिक्षक निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को शीघ्र पूरा करें, उपस्थिति में सुधार लाएं और शिक्षा की गुणवत्ता को प्राथमिकता दें।

Related

डाक्टर 5743574239661116846

एक टिप्पणी भेजें

  1. कोई भी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item