कार और स्कूल वैन के टक्कर,दो बच्चे मामूली रूप से हुए घायल
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_240.html
जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के हौज टोलप्लाज़ा के नजदीक बुधवार की सुबह कार और स्कूल वैन को टक्कर मार दिया।स्कूल वैन में सवार दो बच्चें मामूली रूप से घायल हो गए।संयोगवश बड़ी घटना नही हुई।
क्षेत्र के नेवादा स्थित नेचर पब्लिक स्कूल की वैन हौज गांव निवासी रतन सिंह परमार के पुत्र अर्पित सिंह परमार (5 वर्ष) व हर्षिता सिंह परमार (6 वर्ष)को बिठाकर स्कूल जा रही थी।स्कूल वैन हौज तिराहे से हाइवे पर चढ़ चुकी थी।तभी लखनऊ की तरफ से आ रही एक कार वैन से टकरा गयी।टक्कर लगने के बाद चालक भाग गया।वही वैन में सवार दोनो बच्चों को हल्की अंदरूनी चोट आयी।लेकिन दोनो बच्चे काफी डर गये।मौके पर तत्काल लोग पहुंच गए।बच्चों के पिता रतन सिंह उन्हें घर लिवा गए।स्कूल के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र मौर्य ने कहा कि बच्चे दुर्घटना के बाद डर गए थे।उनको मामूली चोट आयी है।कार चालक के विरुद्ध तहरीर दिया जाएगा।