डीजे बजाते हुए भारी संख्या में ब्राहमण समाज के लोग पहुंचे एसपी आफिस, मची अफरा तफरी
पुलिस प्रशासन पर लगाया भारी इल्जाम
बोले पुलिस प्रशासन ही पैदा करता है हरिशंकर तिवारी, श्रीप्रकाश शुक्ला,विकास दुबे और विजय मिश्रा को
जौनपुर। पुलिस की लापरवाही के खिलाफ आज ब्राहमण समाज के सैकड़ों लोग डीजे बजाते हुए एसपी आफिस पहुुंचकर जोरदार प्रर्दशन किया। अचानक हुजुम धमकने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी आफिस में तैनात दरोगा और पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गये। काफी मानमनौवल के बाद डीजे बंद होने के साथ ही आक्रोशितों का गुस्सा शांत हुआ। पांच लोग एसपी से मुलाकात करके अपनी समस्या बतायी।
भगवान परशुराम के जयंती के मौके पर ब्राहमण समाज के लोगों ने पूजा पाठ करने के बाद जुलुस निकाला था। इसी बीच करीब एक बजे डीजे बजाते हुए भारी संख्या में ब्राहमण समाज के लोग कलेक्टेªट परिसर में दाखिल हो गये। कचेहरी में डीेजे की गुंजती आवाज के बीच लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मेन गेट पर पहुंच गये। इस दरम्यान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। काफी मशक्त के बाद डीेजे बंद कराया गया उसके बाद इस प्रर्दशन की अगुवाई कर रहे परशुराम सेना के अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने पुलिस प्रशासन पर भारी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में ब्राहमण परिवार की एक विवाहिता बेटी को दबंग उठा ले गये थे बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा था लेकिन जेल से छूटने के बाद वह अपराधी ब्राहमण परिवार को धमका रहा है।
उन्होने साफ कहा कि पुलिस प्रशासन ही अपराधी पैदा कर रहा है। पुलिस प्रशासन के कारण है विकास दुबे, हरिशंकर तिवारी, श्रीप्रकाश शुक्ला और विजय मिश्रा जैसे अपराधी पैदा हुए है। यदि पुलिस चाहे तो एक भी अपराधी पैदा हो ही नही सकते।
क्या यही चार लोग ही अपराधी थे या हैं और अपराधी नहीं हैं और नाम नही गिनाए गए।
जवाब देंहटाएं