डीएम ने मेडिकल कालेज का किया औचक निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_670.html
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने उमानाथ सिंह स्वायत्तशासी मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने ओपीडी वार्ड के निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों से मरीजों के इलाज तथा इस समय किस रोग के मरीज अधिक आ रहे हैं, के संबंध में जानकारी लिया। जिलाधिकारी ने मरीजों हेतु भर्ती वार्ड में सभी मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण कराने की तैयारी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए अवशेष कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने मरीजों से संवाद करते हुये स्वास्थ्य सुविधाओं का फीड बैक प्राप्त किया। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिया कि बाहर की दवा नहीं लिखी जाय।जिलाधिकारी ने चिकित्सकों सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया कि गम्भीरतापूर्वक कार्य करते हुए मरीजों का इलाज किया जाय जिससे मरीजों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर से निर्माण कार्य से सम्बन्धित जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, प्राचार्य मेडिकल कालेज रुचिरा सेठी, सीएमएस जाफरी, डा0 विनोद, डा0 सरोज, डॉ0 कर्नल पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।