जनपद के युवाओं को उद्यमी बनाकर रोजगार सृजन के रूप में आगे बढ़ाया जाय: डीएम
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_795.html
जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में जनपद में प्रगति लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा लगातार विभिन्न बैंकों का निरीक्षण, उद्यमियों से वार्ता के साथ उनके द्वारा आवेदकों से संवाद स्थापित करते हुए नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा की जा रही है। इस बाबत जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी का संकल्प है कि जनपद के युवाओं को उद्यमी बनाकर रोजगार सृजन के रूप में उन्हें आगे बढ़ाया जाय जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ अन्य युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद का लक्ष्य 2200 रखा गया है जिसके क्रम में मात्र 1 महीने में ही 1100 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 404 का ऋण स्वीकृत और 215 को ऋण वितरित कर दिया गया है।जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 215 लोगों को ऋण वितरित करने के साथ ही ऋण स्वीकृति और वितरण में जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन बैंकों द्वारा लोन देने में लापरवाही बरती जा रही है, उनको चिन्हित करते हुए औचक निरीक्षण किया जाएगा और लापरवाही बरतने वाले पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जनपद में ऋण वितरण करने में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिलाधिकारी द्वारा बैंकर्स और उद्यमियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह शासन की महत्वाकांक्षी और महत्वपूर्ण योजना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। सभी बैंक अधिक से अधिक पात्र युवाओं को ऋण वितरित करें जिससे जनपद के सीडी रेशियों में भी वृद्धि हो।